Last Updated:
ये मनमुटाव इतना बढ़ जाता था कि एक साथ काम करना तो दूर...और पढ़ें 90 के इन दोनों दिग्गज एक्ट्रेसेज ने कभी साथ काम नहीं किया है.
नई दिल्ली. 90 के दशक में एक्ट्रेसेज में अक्सर कैट फाइट होती रहती थी. कभी किसी फिल्म को लेकर मनमुटाव हो जाता तो कभी एक ही एक्टर को डेट करने के चलते झगड़े हो जाते थे.
कुछ झगड़े तो हद से इतने ज्यादा आगे बढ़ जाते कि ये एक्ट्रेसेज मीडिया में भी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से हिचकिचाती नहीं. ऐसा ही कुछ 90 के दशक की दो टॉप एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और ऐश्वर्या राय के बीच हुआ था. तो चलिए आज आपको 90 के दौर की इस फेमस कैट फाइट के पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
ये बातें उस वक्त की हैं जब मनीषा कोइराला ने ऐश्वर्या राय के साथ एक मशहूर एक्टर और मॉडल का नाम जोड़ा था.
Esmalte azul claro giovanna antonelli biographyअगर आपको लगता है कि ऐश्वर्या का नाम पहली बार सलमान खान संग ही जुड़ा था तो ऐसा नहीं है. साल 1994 में छपे एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के एक इंटरव्यू के मुताबिक मॉडल राजीव मूलचंदानी ने उनकी वजह से ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि, ऐश्वर्या का हमेशा से कहना था कि वह और राजीव सिर्फ अच्छे दोस्त थे और कुछ नहीं. ये बातें सामने आने के बाद ऐश की रातों की नींद उड़ गई थी.
सालों बाद दिया रिएक्शन –
दरअसल, उस वक्त तक ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था.
उन्होंने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद पूर्व मिस वर्ल्ड ने साल 1999 में एक इंटरव्यू देकर अपना दर्द साझा किया था. उन्होंने बताया था कि मनीषा कोइराला ने उनका और राजीव का नाम जोड़ा था जबकि दोनों के बीच ऐसा कुछ था ही नहीं.
‘मनीषा हर 2 महीने में ….’-
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मीडिया में इन खबरों को पढ़ने के बाद उन्होंने अपने दोस्त राजीव को फोन कर पूछा कि ये सब क्या हो रहा है.
वह कहती हैं, “ मैंने राजीव से कहा मैं तुम दोनों की लव स्टोरी के बीच में नहीं आना चाहती हूं. लेकिन 2 महीने बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था. मनीषा हर 2 महीने में किसी नए एक्टर को डेट कर रही थीं.”
आजतक नहीं किया साथ काम-
इस वाकये को अब सालों बीत चुके हैं, लेकिन आजतक दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. यहां तक कि आजतक ये दोनों ही एक्ट्रेस इस दुश्मनी को शिद्दत से निभा रही है.
ये दोनों आज भी एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करती हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
August 02, 2023, 13:02 IST
सलमान खान नहीं, ये शख्स था ऐश्वर्या राय का पहला प्यार, मनीषा कोइराला से भी...
और पढ़ें